ind vs wi: केएल राहुल के नाम दर्ज हो सकती हैं दूसरे टेस्ट में ये उपलब्धि, इस खिलाड़ी को छोड़ देंगे पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। वहीं 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेले जाने वाला है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाने का मौका होगा।

पहले मैच में केएल राहुल ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट में उनके पास टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने का मौका होगा। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 111 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे।

इसी के साथ वह मुरली विजय को टेस्ट में रन बनाने के मामले में पछाड़ देंगे, जिन्होंने 61 टेस्ट मैचों में कुल 3982 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू  करने वाले केएल राहुल ने अभी तक टीम के लिए 64 टेस्ट मैचों में कुल 3889 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट कॅरियर में उन्होंने 11 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

pc- india today