INDBVSBAN: बांग्लादेश ने गेंदबाजी चुन भारत को दिए शुरूआती झटके, ये खिलाड़ी लौटे पैवेलियन
- byShiv sharma
- 19 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो चुका है। पहल टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस टेस्ट मैच से पहले 8 बार मेजबान टीमों ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। इसका फायदा बांग्लादेश को मिला भी है। खबर लिखे जाने तक भारत के सात ओवर में दो विकेट आउट हो चुके है और 28 रन बने है। बता दें की विराट और यशस्वी मैदान पर हैं।
भारत में 7 साल बाद किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 2017 में ईडन गार्डन में श्रीलंका ने ऐसा किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने चेन्नई में ऐसा किया है। चेन्नई में ऐसा दूसरी बार हुआ है। भारत-बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट की बात करें तो नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया। रोहित शर्मा ने भी कहा कि टॉस जीतने पर वह भी पहले गेंदबाजी करते। दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में 3-3 पेसर्स को मौका दिया है।
बता दें की भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा आकाशदीप को मौका दिया है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बतौर स्पिनर खेल रहे हैं।
PC- espncricinfo.com