India-Brazil: भारत की आकाश मिसाइल सहित कई अन्य सैन्य उपकरणों में ब्राजील ने दिखाई रुचि, पीएम के साथ ब्रिक्स में हो सकती हैं....
- byShiv
- 04 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। ब्राजील ने भी भारत की मिसाइलों में रूची दिखाई हैं, हाल ही में पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराने वाली भारत की आकाश वायु रक्षा प्रणाली का ब्राजील मुरीद हो गया है। उसने इस मिसाइल प्रणाली समेत कई भारतीय सैन्य साजो-सामान के लिए चर्चा की हैं। मीडिया रिपोटर्स करी माने तो ब्राजील इस सप्ताह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। यहां इसको लेकर चर्चा हो सकती है।
पीएम मोदी जाएंगे ब्राजील यात्रा पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्राजील ने आकाश मिसाइल प्रणाली और स्कार्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों समेत भारत निर्मित कई सैन्य उपकरणों में रुचि दिखाई है। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पीएम मोदी की ब्राजील के नेतृत्व के साथ होने वाली चर्चा के दौरान रक्षा सहयोग एक प्रमुख एजेंडा होगा। उन्होंने बताया की ब्राजील सरकार युद्ध के मैदान से संबंधित संचार प्रणाली, गश्ती जहाजों, स्कार्पीन श्रेणी की पनडुब्यिों के रखरखाव के लिए साझेदारी, आकाश वायु रक्षा प्रणाली और गरुड़ आर्टिलरी गन में रचि दिखाई है।
पांच देशों की यात्रा कर रहे पीएम
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस समय पांच देशों की यात्रा पर हैं और पांच से आठ जुलाई तक ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। डीआरडीओ द्वारा विकसित आकाश प्रणाली ने गत मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी क्षमता साबित की थी।
pc- hindustan