India-US: ट्रंप ने फिर से किया दावा, भारत नहीं खरीदेगा रूस से तेल, कांग्रेस मोदी सरकार पर भड़की
- byShiv
- 18 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहना चाहते हैं। वो भारत के लिए कुछ ना कुछ ऐसा बोलते रहते हैं जो उन्हें सुर्खियों में ले आता है। उन्होंने एक बार फिर से दावा किया है कि भारत, रूस से तेल खरीद बंद कर देगा। उन्होंने कहा कि भारत अब और तेल नहीं खरीदेगा, उन्होंने पहले ही इसको कम कर दिया है और अब वह इसे और कम कर देंगे।

पहले भी किया था यह दावा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप का यह दावा ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ घंटे पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनके द्वारा किए गए इसी दावे का खंडन किया था। हालांकि ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी भड़क गई है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि ट्रंप हमारे लिए निर्णय ले रहे हैं, यह देश का अपमान है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मेजबानी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत द्वारा की जा रही रूसी तेल खरीद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिप्पणी सामने आई है। कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्रंप के इस बयान की वीडियो साझा करते हुए लिखा गया, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के सामने भारत की ओर से फैसला ले लिया है। ट्रंप ने ऐलान किया गया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। आखिर नरेंद्र मोदी ने भारत के फैसले लेने का हक ट्रंप को क्यों दे दिया है?
pc- decode39.com, pbs.org, siasat.com