Bihar Elections 2025: पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन कई दिग्गजों ने भरा पर्चा

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नंबवर को होगा, ऐसे में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। बता दें कि पहले चरण के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर, लोक गायक खेसारी लाल यादव ने छपरा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

कई दिग्गजों ने आखिरी दिन किया नामांकन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इनके अलावा कई अन्य दिग्गजों ने भी आखिरी दिन ही पर्चा भरा। गौर हो कि शुक्रवार शाम सात बजे तक पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों के लिए 1198 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं, दूसरे चरण के 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्तूबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है

चुनाव आयोग ने दी जानकारी
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के चुनाव वाले जिलों में सहरसा में 12, सिमरी बख्तियारपुर में 17, महिषी में 17, मुजफ्फरपुर के बैकुंठपुर में 16, बरौली में 18, गोपालगंज में 12, कुचायकोट में आठ, भोरे में सात, हथुआ में 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। सारण जिले के एकमा में 10, मांझी में 15, बनियापुर में 11, तरैया में 14, मढ़ौरा में 13, छपरा में 16, गड़खा में 16, अमनौर में 15, परसा में 12, सोनपुर में 11, वैशाली के हाजीपुर में 21, लालगंज में 14, वैशाली में 18, महुआ में 19, राजापाकड़ में 14, राघोपुर में 17, महनार में 20, पातेपुर में 11 नामांकन हुएवहीं समस्तीपुर के कल्याणपुर में 12, वारिसनगर में 16, समस्तीपुर में 16, उजियारपुर में 17, मोरवा में 11, सरायरंजन में 13, मोहिउद्दीननगर में 14, विभूतिपुर में 14, मोरवा में आठ, हसनपुर में 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। 

pc-newstrack.com