India-USA: ट्रंप के सलाहकार के बिगड़े बोल, भारत को बता दिया रूस की वॉशिंग मशीन

इंरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में कड़वाहट घुल चुकी है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके है। जिसके बाद तरह तरह की बातें भी सामने आ रही है। इस मामले को लेकर ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए ट्रंप के फैसले को सही करार दिया है, बता दें कि नवारे पहले भी इस बात को दोहरा चुके है। द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक नवारो ने कहा है कि असल में भारत को रूसी तेल की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने भारत पर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया।

क्यों बोले नवारो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीटर नवारो ने कहा कि भारत को असल में तेल की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से तेल नहीं खरीदता था, लेकिन अब खरीदने लगा है, वह यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध को बढ़ावा दे रहा है, भारतीय रिफाइनरी उद्योग मुनाफाखोरी कर रहा है, इतना ही नहीं पीटर नवारो ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को सही भी ठहराया है।

और क्या कहा नवारो ने
जानकारी के अनुसार पीटर नवारो ने भारत के खिलाफ बोलते हुए उसे रूस की वॉशिंग मशीन कह दिया, उन्होंने कहा, फरवरी 2022 से पहले भारत रूसी तेल न के बराबर खरीदता था, वह पहले महज 1 प्रतिशत तेल खरीदता था, अब यह 35 प्रतिशत हो गया है, भारत, क्रेमलिन (रूस) के लिए वॉशिंग मशीन का काम कर रहा है, वह उससे तेल खरीदने के बाद रिफाइन करता है और फिर ज्यादा मुनाफा कमाकर बेचता है।

pc- india today