ind vs nz: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर यह रिकॉर्ड, कर डाला ये कारनामा
- byShiv
- 15 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हुआ। मैच में इस दौरान विराट कोहली ने एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर राजकोट वनडे से पहले तक भारत और न्यूजीलैंड मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन इस मुकाबले में उनका यह रिकॉर्ड टूट गया।
तेंदुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए 42 वनडे मुकाबलों में 1750 रन 46.05 के एवरेज से बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड कोहली ने तोड़ दिया। कोहली को तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 1 रन की आवश्यकता थी, जो उन्होंने पूरा कर लिया। हालांकि राजकोट में कोहली का बल्ला नहीं चला और वो 29 गेंदों पर 23 रन बनाए। कोहली मुकाबले में क्रिस्टयिन क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। कोहली के अब 35 मैचों में 1773 रन हो गए हैं।
pc- espncricinfo.com






