INDVSAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर आई बड़ी खबर, यहां खेला जाएगा पहला मैच
- byEditor
- 19 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं और ये पांचों मैच की ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने हैं। हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ हैं, लेकिन यह तय हो चुका हैं की भारत साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया जाएगी और वहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैदानों की घोषणा कर दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस साल नवंबर-दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है। बता दें की सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं जानकारों की माने तो सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और ब्रिस्बेन का द गाबा तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा और सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
PC- ndtv sports