INDVSBAN: दूसरे टेस्ट में चला विराट का बल्ला तो हासिल कर लेंगे ये उपलब्धि, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 24 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही अब भारत दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वैसे दूसरे मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ कमाल दिखाना चाहेंगे। इसका कारण यह है की वह पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए केवल दोनों पारियों में 23 रन ही बना सके है। लेकिन उन्होंने बावजूद इसके इतिहास रच दिया।
दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से 17 रन की पारी निकली जिसकी बदौलत उन्होंने घरेलू मैदान पर 12000 रन पूरे कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने 219वें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इसके साथ ही अब दूसरे टेस्ट में उनकी नजर बड़े रिकॉर्ड पर भी रहेगी। दरअसल, विराट कोहली के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा। अगर वह दूसरे टेस्ट में 129 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही इस आंकड़े को छू सके है।
PC- espncricinfo.com