INDVSBAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इंटरनेट डेस्क। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। शुरुआती मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई।

वहीं युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने भी अपनी जगह को बरकरार रखा है, लेकिन अनुभवी मोहम्मद शमी फिट न होने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी और इसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। 

भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), धु्रव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

pc- cricketaddictor.com