INDVSBAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का अगले सप्ताह होगा ऐलान, इस गेंदबाज को किया जा सकता हैं शामिल
- byShiv sharma
- 05 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए तैयारिया शुरू होने वाली है। बता दें कि 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ ये सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए अगले सप्ताह तक भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।
बता दें की भारत अगले कुछ महीने में 10 टेस्ट मैच खेलेगा, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जबकि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं। वही अर्शदीप सिंह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज़ से आराम दिए जाने की संभावना है।
भारत की संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), धु्रव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह
PC- jansatta