Sports
INDVSBAN: जडेजा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर डाला टेस्ट क्रिकट में तिहरा शतक पूरा
- byEditor
- 01 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अपना 300वां शिकार बांग्लादेश के बल्लेबाज खालिद अहमद को अपनी ही गेंद पर कैच करके किया।
जानकारी के अनुसार जडेजा को टेस्ट में विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी के लिए एक विकेट की जरूरत थी, जो उन्होंने चौथे दिन हासिल कर ली। कानपुर टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने 73 मैचों में 299 विकेट पूरे कर लिए थे।
बता दें की उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है जबकि दो बार मैच में 10 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की है।
PC- espncricinfo.com