IndvsBan: भारत और बांग्लादेश के बीच कब से शुरू हो रही हैं टी20 सीरीज, जान ले पूरा शेड्यूल
- byShiv sharma
- 03 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज पूरी हो चुकी हैं और ये सीरीज भारत के नाम हो चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज बाकी है। ऐसे में टी20 सीरीज के मैचों का शेड्यूल क्या है, ये मैच कहां खेले जाएंगे और इनके शुरू होने का वक्त क्या है आज ये जान लेते है।
बता दें की भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच ग्वालियर में होना है। इसके बाद नौ अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को होगा। ये मैच हैदराबाद में खेला जाएगा और सभी मैच शाम को 7 बजे से खेले जाएंगे।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
pc- www.firstpost.com