INDVSENG: 100वां टेस्ट मैच खेल अश्विन ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
- byEditor
- 07 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरूब हो चुका हैं और यह मैच भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक मैच है। ऐसा इसलिए की अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच है और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
जानकारी के अनुसार उन्होंने इस मामले में कई खिलाड़ियों को तो पीछे छोडा ही हैं साथ ही इस मैच में अश्विन ने इतिहास रच दिया जी हां, अश्विन से पहले 13 खिलाड़ी भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन अश्विन इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
बता दें की आर अश्विन 37 साल और 172 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की करें तो इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी शामिल है।
PC- espncricinfo.com