indvseng: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- byShiv sharma
- 07 Mar, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से धर्मशाला में खेला जा रहा हैं। हालांकि इस सीरीज को भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम इस समय 3-1 से आगे चल रही हैं और इस आखिरी मैच को जीतकर टीम 4-1 से इंग्लैंड का सफाया करना चाहेगी। वहीं आज का मैच शुरू होने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना।
जी हां यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम हुआ है। उन्हें इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और जेम्स एंडरसन भारत में एक अद्भुत उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हा गए हैं। वह भारत की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
बता दें की इस मामले में जेम्स एंडरसन ने डेरेक अंडरवुड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो रूट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जेम्स एंडरसन ने साल 2008 में पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेला था। वह आज 17वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जो कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच हैं।
pc- espncricinfo.com