indvsnz: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान, 24 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला मैच

इंटरनेट डेस्क। महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का एलान कर दिया है। इस सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से हो रहा है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 58 रनों के बड़े अंतर से हराया है।

अब दोनों टीमें भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर को होगा। इसके बाद दोनों टीमें 27 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। जबकि सीरीज का तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वहीं भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के तीनों वनडे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 2022 में भारत का दौरा किया था। तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी।

pc- emedhealthtech.com