indvsnz: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज, जान ले आप भी पूरा शेड्यूल
- byEditor
- 02 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हरा दिया हैं और सीरीज को अपने नाम कर लिया है। दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने टी20 की तरह खेला और बांग्लादेश को चलता कर दिया। इस सीरीज को जीतने के साथ ही टीम इंडिया के हौसले अभी बुलंदियों पर है। जी हां अब भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है।
न्यूजीलैंड टीम इसी महीने भारत का दौरा करने वाली हैं, जहां टीम को 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारत भी तैयार हैं, बता दें की ये सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही हैं जो नवंबर के महीने में समाप्त होगी।
ऐसे में आज हम इस सीरीज का शेड्यूल देखेंगे की ये मैच कब से शुरू होंगे और कहा कहा पर खेले जाएंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – बेंगलुरु: 16 अक्टूबर (बुधवार) – 20 अक्टूबर (रविवार)
दूसरा टेस्ट – पुणे: 24 अक्टूबर (गुरुवार) – 28 अक्टूबर (सोमवार)
तीसरा टेस्ट – मुंबई: 1 नवंबर (शुक्रवार) – 5 नवंबर (मंगलवार)
pc- espncricinfo.com