INDVSSA: हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, स्नेह राणा ने लिए 10 विकेट

इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से मात दे दी है। इस मैच में भारत की दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है।

वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस दौरान शैफाली वर्मा ने रिकॉर्ड 205 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत की एक और अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना ने भी इस दौरान 161 गेंदों पर 149 रन बनाए।
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 266 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत की स्नेह राणा ने गेंदबाजी करते हुए 77 रनों पर 8 विकेट चटकाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर करते हुए 373 रनों पर ढेर कर दिया। 

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
बता दें की भारतीय महिला टीम लगातार तीन टेस्ट मैच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत चुकी है। वे ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान हैं। हरमनप्रीत अब भारत की सबसे सफल टेस्ट कप्तान के मामले में मिताली राज की बराबरी कर चुकी हैं। भारतीय टीम ने इससे पहले दिसंबर 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

PC- espncricinfo.com