INDVSSL: भारतीय टीम नए कोच और नए कप्तान के साथ पहुंची श्रीलंका, खेलेगी टी20 और वनडे सीरीज

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं। ऐसे में भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका पहुंची।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय टीम के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी। बोर्ड ने इस टीम का एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को मस्ती करते देखा जा सकता है।

बता दें की भारतीय टीम इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। दूसरा मैच 28 और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत दो अगस्त को होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।

PC- Amar ujala