INDVSSL: भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, पहले मुकाबले में ये दो खिलाड़ी मचाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच आज से वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आज का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।

जानकारी के अनुसार श्रीलंका टीम अभी परेशानी में हैं और श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी। भारत टी-20 टीम के 6 प्लेयर्स के बिना उतरेगा, उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लेंगे। 

रोहित और विराट दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पहला वनडे आज खेलेंगे। दूसरी ओर ऋषभ पंत नवंबर 2022 के बाद पहला वनडे खेलते नजर आएंगे।

PC- www.espncricinfo.com