INDVSSL: विराट कोहली ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई रहा। श्रीलंका ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 230 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम भी 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई। वैसे पहला वनडे मैच टाई रहा लेकिन विराट कोहली ने इतिहास रच दिया।

कोहली अब द्विपक्षीय इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऐसा कर उन्होंने एक साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने रिटी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और जैक कैलिस को पछाड़कर इतिहास रच दिया। वैसे, मैच में कोहली केवल 24 रन ही बना सके।

लेकिन फिर भी उन्होंने  बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली अब द्विपक्षीय मैचों में कुल 21000 रन बनाने में सफल हो गए हैं। वहीं सचिन ने इंटरनेशनल द्विपक्षीय मैचों में 22960 रन बनाए हैं। इसके अलावा जैक कैलिस ने इंटरनेशनल द्विपक्षीय मैचों में कुल 20655 रन, कुमार संगाकारा ने 20154 रन और पोंटिंग ने इस मामले में 19268 रन बनाए थे।

PC- espncricinfo.com