INDVSZIM: अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह को इस मामले में छोड़ा पीछे, हासिल की ये उपलब्धि
- byShiv sharma
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले मैच की हार का बदला लेते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही दोनों टीमे अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। दूसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने इतिहास भी रच दिया। अभिषेक ने केवल 47 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। अपनी पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए।
भारत की ओर से चौथा सबसे तेज शतक
बता दें की टी20 आई में यह भारत की ओर से चौथा सबसे तेज शतक है। अपनी इस ऐतिहासिक पारी में अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी के दौरान स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले युवराज सिंह के नाम था। युवी ने 12 साल पहले 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 57 रन सिर्फ स्पिनरों के खिलाफ बनाए थे। वहीं अब 12 साल के बाद अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 100 रनों की पारी खेली जिसमें 65 रन उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ बनाए है।
ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया है। अभिषेक शर्मा टी-20 ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपना शतक लगातार तीन छक्के लगार पूरा किया है। अभिषेक जब 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए और अपना शतक पूरा किया और अगली गेंद पर आउट भी हो गए।
PC- www.espncricinfo.com