IPL 2024: डेविड वार्नर ने हासिल की ये उपलब्धि, लिस्ट में क्रिस गेल के बराबर पहुंचे
- byShiv sharma
- 01 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच सीएसके को शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन डीसी को जीत का स्वाद भी चखने को मिला। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।
बता दें की उन्होंने मैच में 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इस अर्धशतक के साथ डेविड वार्नर ने टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल की बराबरी कर ली। उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा 50$ स्कोर बनाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की है।
सीएसके के खिलाफ अर्धशतक जड़ डेविड वार्नर ने अपने टी20 कॅरियर में 110वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया हैं। क्रिस गेल भी 110 बार ये उपलब्धि टी20 क्रिकेट में हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
PC- espncricinfo.com