Video viral: स्टंट के चक्कर में ऐसा गिरा रीलबाज की नहीं उठ पाएगा वर्षों तक, टूट गया शरीर का एक एक...वीडियो हो रहा वायरल
- byShiv
- 24 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे कभी प्यार तो कभी फाइट और कभी कभी उल्टे सीेधे स्टंट के वीडियो भी। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। एक स्टंट बाज का जिसने रील के चक्कर में खुद को चोटिल कर लिया। लड़का सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट दिखा रहे था तभी स्टंट का भूत कुछ ऐसा उतरा कि अब चढ़ाए नहीं चढ़ेगा।
बाइक से स्टंट कर था
राजा बाबू इंस्टाग्राम पर रोला जमाने के लिए सड़क पर बाइक से स्टंट दिखा रहे थे, बाइक भी राजा बाबू का पूरा का पूरा साथ दे रही थी, लेकिन तभी उसे पता नहीं क्या सूझी कि रील बाज बाबू का साथ उसने बीच में ही छोड़ दिया। स्टंट कर रहे लड़के की इच्छा पूरी ना हो पाई और बाइक की दगाबाजी में राजा बाबू ऐसे गिरे कि कमर तुड़वा बैठे. बाइक को आगे वाले पहिए पर खड़ा करने की सनक में खुद के खड़े होने के वांदे हो गए। पहले लड़का गिरा फिर उनकी कमर पर बाइक।
औंधे मुंह गिरा और टूट गई कमर!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टंट करते हुए शख्स का बैलेंस बिगड़ता है और बाइक समेत वो औंधे मुंह जमीन पर गिरता है। और कमर? उसका तो पूछिए ही मत, वो इस कदर टूटती है जैसे किसी का भरोसा टूटता है जो कभी जुड़ नहीं पाता। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
pc- abp news