IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को गांगुली जैसा नहीं इस खिलाड़ी जैसा चाहिए कोच
- byShiv sharma
- 17 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर ली है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के सीजन के लिए नए हेड कोच की तलाश है। ऐसे में कई नाम सामने आ रहे हैंं और उनमें से ही एक नाम हैं सौरव गांगुली का। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी उन्हें हेड कोच की जिम्मेदारी नहीं सौंपना चाहता हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खुद सौरव गांगुली टीम के हेड कोच बनने के इच्छुक हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किसी ऐसे शख्स की तलाश में हैं, जो गौतम गंभीर जैसा हो। सौरव गांगुली अभी तक हेड कोच की भूमिका में नजर नहीं आए हैं। वे क्रिकेट छोड़ने के बाद ज्यादातर समय प्रशासन में रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक इंटरव्यू में गांगुली ने इसकी इच्छा जाहिर की है कि वे हेड कोच बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स किसी अन्य दिग्गज की तलाश में है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डीसी गांगुली को ड्यूल रोल यानी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच के तौर पर नहीं देखना चाहती।
pc- news 24 hindi