IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कप्तान पांड्या पर लगा बैन, नहीं खेल पाएंगे आईपीएल 2025 का....
- byShiv sharma
- 18 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई को हार का सामना तो करना ही पड़ा, इसके साथ ही टीम के कप्तान पर एक बड़ा भारी जुर्माना और बैन भी लग गया। जी हां बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर एक मैच के बैन के साथ 30 लाख रुपए का भारी जुर्माना ठोका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सीजन के आखिरी मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान पर यह बैन लगाया गया है। एमआई की स्लो ओवर रेट की यह सीजन की तीसरी गलती है, जिस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर बैन लगाया गया है।
खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या पर यह बैन आईपीएल 2025 के पहले मैच में लागू होगा क्योंकि इस सीजन एमआई का कोई भी मुकाबला बाकी नहीं है। हार्दिक पांड्या के अलावा बीसीसीआई ने टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी मोटा जुर्माना लगाया है।
pc- www.espncricinfo.com