इंटरनेट डेस्क। पूरे एक सीजन के बाद आईपीएल में लौटे ऋषभ पंत के लिए भी समय सही नहीं चल रहा है। जी हां दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को एक दोहरा झटका लगा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डीसी को हार का सामना तो करना ही पड़ा हैं साथ ही साथ पूरी टीम पार लाखों का जुर्माना भी लगा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार सिर्फ कप्तान पर ही नहीं बीसीसीआई ने पूरी टीम पर यह जुर्माना लगाया है। बता दें की दिल्ली कैपिटल्स की टीम केकेआर के खिलाफ स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है। यह गलती दिल्ली की टीम से आईपीएल 2024 में दूसरी बार हुई है, जिस वजह से कप्तान समेत पूरी टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है।
वहीं अब ऋषभ पंत पर एक मैच के बैन का भी खतरा मंडराने लगा है। बता दें की दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट बनाए रखने के बाद 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
pc- espncricinfo.com