इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में रविवार को गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला देखेने को मिला। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। बता दें की इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में पूरे विकेट खोकर सिर्फ 142 रन बनाए और जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर प्रभसिमरन सिंह के नाम रहा जिन्होंने (35) रनों की पारी खेली। वहीं आखिरी ओवरों में हरप्रीत बरार ने 12 गेंद में 29 रन बनाए। वहीं गुजरात के लिए साई किशोर ने 4 विकेट झटके। गुजरात की और राहुल तेवतिया ने (36) रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
बता दें की इस मैच में साई किशोर ने 4 ओवर में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बता दें की साई किशोर ने पहली बार आईपीएल में ये कारनामा कर खुद के नाम रिकॉर्ड बनाया है। बता दें की गुजरात के लिए खेलते हुए किशोर पहले भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
PC- www.espncricinfo.com