IPL 2024: इस सीजन विराट के रन देख पूर्व खिलाड़ी भी करने लगे फिर से कप्तान बनाने की मांग
- byShiv sharma
- 15 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में आरसीबी के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली का बल्ला इस बार भी खूब चला है। इस सीजन में उनकी टीम का खूब हार का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी हमेशा चलती रही है। इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को वापस कप्तान बनाने की वकालत भी की है।
बता दें की विराट कोहली इस सीजन में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। मौजूदा आईपीएल में 13 मैचों में 661 रन के साथ वह शीर्ष स्कोरर है। उन्होंने इस दौरान 155.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है।
वही हरभजन ने कहा, अगर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहते हैं तो उन्हें कप्तानी के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर देखना चाहिये। क्यों ना फिर विराट कोहली को कप्तान बनाया जाये।
pc- ndtv sports