इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में बुधवार को एमआई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला हर किसी को याद रहेगा। ये ऐसा मैच था जिसमें रिकार्ड पर रिकार्ड बने। इस मैच का नतीजा मेजबान टीम सनराइजर्स के पक्ष में आया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया।
बता दें कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 277 रन बना सकी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स ऐसे बने, जिन्हें क्रिकेट फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे।
हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में कुल 523 रन बने। यह किसी भी टी20 मैच में बना सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में एसआरएच ने 18 जबकि एमआई ने 20 सिक्स जड़े। एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का भी ये रिकॉर्ड बना। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में सबसे 277 रन का बड़ा टीम स्कोर बनाया और 11 साल पुराना आरसीबी का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।
pc- www.espncricinfo.com