IPL 2024: एम एस धोनी के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, इस क्लब में हुए शामिल
- byEditor
- 11 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में शुक्रवार को गुजरात और सीएसके बीच में मुकाबला हुआ। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों के दम पर गुजराट टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में यह मैच जीत लिया।
इस मैच में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई।
इस मैच में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। महेन्द्र सिंह धोनी ने इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 250 छक्के पूरे किए। अब वह आईपीएल में 250 या उससे अधिक सिक्स लगाने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं।
pc- www.espncricinfo.com