IPL
IPL 2024: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के इस सीजन में गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया। लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।
जी हां दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब आईपीएल में डीसी के लिए 100 मैच खेलने वाले इतिहास के सबसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वो आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 100 मैच पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
बता दें की अभी तक ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था, जिन्होंने 10 अलग-अलग सीजन में डीसी के कुल 99 मैच खेले थे। वहीं आईपीएल में पहले 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना बने थे। रैना ने अपने करियर में 12 साल चेन्नई सुपर किंग्स को दिए थे।
pc- espncricinfo.com