गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्मदिन: समर्थकों ने दिखाई ताकत, एकजुटता का प्रदर्शन, बीजेपी पर हुए हमलावर
- byMuzaffar
- 02 Oct, 2025

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्मदिन कांग्रेसियों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। उनके जन्मदिन पर समकक्ष नेताओं व समर्थकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कई पुण्य के कार्य किए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभार व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सचिव व सह प्रभारी रूत्विक मकवाना, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी व हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा उन्हें पीसीसी वॉर रूम जयपुर पर मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेशभर में सभी जिलों में रक्तदान शिविर, मरीजों को फल वितरण, गायों को गुड़ व चारा खिलाने, गरीबों को निःशुल्क भोजन करवाने जैसे अनेक कार्यक्रम कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आयोजित किए।
डोटासरा ने आभार व्यक्त किया
जन्मदिन पर समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं प्रदेशभर से आये शुभचिंतकों का डोटासरा ने आभार व्यक्त किया तथा डोटासरा के आह्वान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में से 7800 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए अपना समर्थन प्रदान कर हस्ताक्षर किए और प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् घर-घर जाकर अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर लेने का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
प्रदेशाध्यक्ष के रूप में 5 वर्ष पूर्ण
कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि एक शिक्षक व किसान परिवार में जन्म लेकर जनवरी, 2005 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर प्रधान बनने का अवसर प्राप्त हुआ तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें सर्वप्रथम प्रधान, विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री और फिर प्रदेशाध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जिसके लिए वे पार्टी के समस्त नेताओं के आभारी है तथा जीवन पर्यन्त पार्टी के लिए कार्य करते हुए जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला है, जुलाई में प्रदेशाध्यक्ष के रूप में 5 वर्ष पूर्ण हो गए और पार्टी आलाकमान द्वारा विश्वास व्यक्त किया है और पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया है। आज जन्मदिन के अवसर को भी पार्टी के कार्य के लिए ही समर्पित किया है।
राजनीति में जनसेवा के लिए आए
डोटासरा ने कहा कि राजनीति में जनसेवा के लिए आए है इसीलिए आज यह संकल्प सभी नेता एवं कार्यकर्ता ले रहे हैं कि जनता के दुःख, तकलीफों में भागीदार बनेंगे, भाजपा की नाकामियों को सड़क से सदन तक उजागर करेंगे और आने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे क्योंकि भाजपा चुनाव तो टाल सकती है लेकिन आमजनता भाजपा को हराने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने अपना संकल्प दोहराया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्य करते रहेंगे और केन्द्र व प्रदेश की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के अस्वस्थ होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने का आह्वान
वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के लिए जो समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए आये उनसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और उपस्थित कांग्रेसजनों में से 7800 से अधिक लोगों के वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् हस्ताक्षर प्राप्त किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार ने लोगों को केवल ठगने का कार्य किया है।
Tags:
- The Rajasthan Pradesh Congress Committee
- Rajasthan Pradesh Congress Committee President Govind Singh Dotasara
- Sukhjinder Singh Randhawa
- Rutvik Makwana
- Leader of Opposition Tikaram Julie
- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा
- सुखजिन्दर सिंह रंधावा
- रूत्विक मकवाना
- प्रतिपक्ष टीकाराम जूली