IPL 2024: गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को दिल्ली ने अपने नाम किया और गुजरात के गेंदबाजों की रेल बना दी। इस मैच में इतिहास में एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में मोहित शर्मा ने चार ओवरों में 73 रन दे डाले। बता दें कि ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोहित के आखिरी ओवर में 31 रन बना डाले, जिससे उनके गेंदबाजी का आंकड़ा 4-0-73-0 हो गया।

बता दें की इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड तेज गेंदबाज बसिल थम्पी के नाम था, जिन्होंने 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चार ओवरों में 70 रन दे दिए थे। बता दें की 35 साल के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। 

pc- www.espncricinfo.com