IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
- byEditor
- 08 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और आरआर के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आरआर को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में युजवेंद्र चहल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बता दें कि मौजूदा सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक विकेट हासिल करते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने कप्तान ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं।
बता दें वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उनके पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 350 विकेट नहीं ले पाया। 310 विकेट के साथ पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं।
pc- www.espncricinfo.com