IPL 2025: जॉनी बेयरस्टो को नहीं खरीद कर हर फ्रैंचाइजी ने कर दी गलती, जाने ऐसा क्या कर दिया अब

इंटरनेट डेस्क। यूएई के जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा एक्शन में जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रह गए। उन्हें किसी भी टीम ने नहीं लिया। ऐेसे में आईपीएल 2019 और 2024 में शतक बनाने के बावजूद इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को दो करोड़ की बेस प्राइज में भी  किसी ने नहीं खरीदा। लेकिन चंद दिन के भीतर ही जॉनी ने साबित कर दिया की फ्रैंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीद कर कितनी बड़ी गलती की है।

30 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी
अबू धाबी टी-10 लीग में जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 30 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अफगान स्पिनर शरफुद्दीन अशरफ के एक ओवर में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 27 रन कूट दिए। पावर हिटिंग का जबरदस्त मुआयना करते हुए 35 साल के अनुभवी खिलाड़ी ने मैदान के हर कोने में

शॉट्स लगाए।
जॉनी बेयरस्टो 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के 50 मैच में उनके नाम दो शतक और नौ अर्धशतकों के साथ 1589 रन दर्ज हैं। लेकिन अब उनका प्रदर्शन देख फ्रैंचाइजी को लग रहा होगा की यह तो गलती हो गई।

pc- m.sports.punjabkesari.in