IPL 2025: इस गेंदबाज को नहीं खरीदकर पछता रही होगी हर फ्रेंचाइजी, कर दिया ये बड़ा कमाल
- byShiv
- 09 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के लिए निलामी हो चुकी है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकों उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद भी किसी ने नहीं खरीदा। इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी जिसे किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा लेकिन उसने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है। जी हां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड दौरे पर हाल ही में इतिहास रच दिया है।
एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में खेले गए टेस्ट में दूसरे दिन हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। वह टेस्ट में इंग्लैंड की और से हैट्रिक लेने वाले 14वें गेंदबाज बन गए।
बता दें कि एटकिंसन 26 साल के हैं और वह करियर का 10वां टेस्ट खेल चुके है। जबकि 9 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी वह खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने मे दिलचस्पी नहीं दिखाई।
pc- espncricinfo.com