IPL 2025: 27 करोड़ में से कितना पैसा आएगा ऋषभ पंत के हाथ, चोटिल होने और नहीं खेलने पर भी क्या मिलेगा पूरा पैसा....
- byShiv sharma
- 26 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। ऋषभ पंत टर्ू्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। उनको 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है। ऐसे में अब यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा होगा कि आखिर इस 27 करोड़ में से उनके हाथ कितना पैसा आएगा तो आज जानत लेते हैं इसके बारे में।
कितना पैसा जाएगा टैक्स में
ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा लेकिन यह सारे पैसे उनको एक सीजन में नहीं मिलेंगे, इसमें से 8.1 करोड़ भारत सरकार टैक्स के रूप में वसूल करेगी, 18.9 करोड़ रुपये उनको आईपीएल टीम से सैलरी के रूप में मिलेगा।
चोटिल होने पर
अगर ऋषभ पंत को आईपीएल के दौरान चोट लगती है तो उनको पूरे पैसे मिलेंगे लेकिन उससे पहले उनको चोट लगी और वो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए तो फ्रेंचाईजी के पास किसी और खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल करने का हक होगा।
pc- india tv hindi