
खेल डेस्क। भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था। बेहद ही गरीब परिवार से आने वाले मोहम्मद सिराज आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। खबरों के अनुसार, मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपए हो चुकी है।
भारत की ओर से 36 टेस्ट, 40 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके मोहम्मद सिराज ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं। आपको बात दें कि सिराज ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं। मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में भी अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाई हैं। वह आईपीएल में पहली बार 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े थे। हालांकि इस टीम की ओर से उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इसके एक साल बाद विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सिराज को अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद वह आरसीबी की ओर से लगातार 7 साल तक खेलते नजर आए।
अब मोहम्मद सिराज आईपीएल के आगामी संस्करण में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में उन पर 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
आईपीएल में हासिल कर चुके हैं 93 विकेट
आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। सिराज के पास अब आईपीएल में सौ विकेट पूरे करने का मौका है। वह अभी तक 93 मैच में 93 विकेट हासिल कर चुके हैं। आईपीएल में अपन सौ विकेट लेने के लिए अब उन्हें सात विकेटों की आवश्यकता है।
PC: espncricinfo
IPL 2025,Mohammad Siraj, Hindi news, Sports news