IPL 2025: आरसीबी के इन खिलाड़ियों को इस सीजन में बैठे रहना पड़ सकता हैं बेंच पर
- byShiv sharma
- 29 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन हो चुका हैं और अब टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ समय है। वैसे कई टीमों ने अपने आप को मजबूत करने के लिए अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया है। ऐसे में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस बार टीम में कुल 22 खिलाड़ी है,. लेकिन इतने सारे खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग 11 चुनना आसान नहीं होगा। ऐसे में कुछ खिलाड़ी पूरे सीजन में सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन उनके खेलने की संभावना बहुत कम है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका खराब फॉर्म।
लुंगी एनगीडी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन पिछले तीन साल से वह आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं और अपनी नेशनल टीम से भी बाहर चल रहे हैं।
नुवान तुषारा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को 1.60 करोड़ रुपये में खरीद गया है। लेकिन वह भी शायद पूरे सीजन में एक भी मैच न खेल पाएं। पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए वह मिले हुए मौकों का फायदा नहीं उठा सके थे।
pc- parbhat khabar