IPL 2026: रवि बिश्नोई को मिले 7.20 करोड़, अब खेलेंगे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से
- byShiv
- 17 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2026 के लिए नीलामी में कई खिलाड़ियों की बोली लगी है। वहीं राजस्थान के जोधपुर के स्टार स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल 2026 के अबू धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपए और मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा है।
वेंकटेश अय्यर आईपीएल के आगामी संस्करण में आरसीबी की ओर खेलते नजर आएंगे। वेंकटेश अय्यर को भारी नुकसान हुआ है। उन्हें पिछले साल आईपीएल खेलने के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए दिए गए थे। केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया। आरसीबी ने अब वेंकटेश अय्यर को सात करोड़ रुपए में खरीद लिया।
PC- espncricinfo.com






