News
Iran-Israel: ईरान कर रहा इस्राइल पर बड़े हमले की तैयारी, अमेरिका को भी दे दी ये चेतावनी
- byEditor
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा हैं और अब ईरान और इस्राइल के बीच नया युद्ध शुरू होने की तैयारी है। खबरों की माने तो ईरान इस्राइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अगर ये युद्ध होता हैं तो इस्राइल अब दो और से घिर जाएगा।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामने में ईरान ने अमेरिका से कहा है कि वह बीच में न आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने वॉशिंगटन को एक लिखित संदेश भेजा है। इस संदेश में ईरान ने चेतावनी दी है कि अमेरिका को बीच में नहीं आना चाहिए और नेतन्याहू के जाल में नहीं फंसना चाहिए।
बता दें की हाल ही में सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। ईरान ने इसका आरोप इस्राइल पर लगाया है। इसी हमले के जवाब में ईरान, इस्राइल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
pc- jansatta