Iran: 28 जून को होंगे ईरान में राष्ट्रपति चुनाव, इब्राहिम रईसी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
- byEditor
- 24 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हैलीकाप्टर क्रैश में निधन हो जाने के बाद उनकों देश के सबसे पवित्र शिया मंदिर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। बता दें कि एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री समेत छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईरान के सर्वाेच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के संभावित उत्तराधिकारी रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और छह अन्य लोग कोहरे में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृत पाए गए थे।
ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब ईरान में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। दो शीर्ष नेताओं की मौत के बाद ईरान की राजनीति के लिए बेहद संवेदनशील क्षण है। ऐसे में ईरान में अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख का ऐलान भी हो चुका है। इस चुनाव के लिए 28 जून की तारीख तय की गई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान के राजनीतिक वर्ग के बीच इस पद के लिए कोई स्पष्ट प्रबल उम्मीदवार नहीं है।
pc- jagoindiajago.news