Israel: बाइडेन और कमला हेरिस से मुलाकात के बाद नेतन्याहू मिले डोनाल्ड ट्रंप से

इंटरनेट डेस्क। हमास के साथ में इजरायल की जंग जारी हैं और इस जंग बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हेरिस के साथ में मुलाकात की है। बता दें अमेरिका में नंवबर में चुनाव हैं और उपराष्ट्रपति कमला हेरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा से मैदान में है।

ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी मुलाकात की है। बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू के साथ उनके रिश्ते हमेशा गर्मजोशी भरे रहे हैं। वहीं, नेतन्याहू ने गाजा में सीजफायर की बातचीत आगे बढ़ने की उम्मीद जताई। 

ट्रंप से पहले नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी। ट्रंप से मिलने के लिए नेतन्याहू उनके फ्लोरिडा स्थित बंगले मार-ए-लागो पहुंचे थे। इस दौरान ट्रंप ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा को बधाई दी और कमला हैरिस की आलोचना की।

pc- news nation