Israel-Hamas: अमेरिका ने इजरायल को दिया 30 दिन का अल्टीमेटम, हमास में सुधारे हालात, नहीं तो....
- byShiv sharma
- 16 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। शुरूआत इजरायल और हमास के बीच हुई और अब ये कई देशों तक फैल चुकी है। अब तक इस युद्ध में 41 हजार फिलिस्तीनयों के मारे जाने का दावा किया जा रहा हैं तो वहीं इजरायल में हजारों मौते हुई है। ऐसे में अब इजरायल और हमास के बीच इस जंग को लेकर अमेरिका की बाइडेन सरकार ने इजरायल को चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी सरकार ने इजरायल को 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। अमेरिका का कहना है कि इजरायल को 30 दिनों के भीतर गाजा में मानवीय मदद बढ़ानी होगी, ऐसा नहीं करने पर इजरायल के लिए अमेरिकी हथियारों की फंडिंग रोकी जा सकती है।
खबरों की माने तो अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजरायली समकक्षों को लिखी चिट्ठी में चेताते हुए कहा है कि ये बदलाव किसी भी कीमत पर होने चाहिए। चिट्ठी में मानवीय मदद बढ़ाने और हथियार मुहैया कराने की अमेरिकी नीति का हवाला दिया गया है।
pc- the hill