Israel-Hamas: गाजा में सीजफायर की उम्मीद समाप्त, दोनों अड़े अपनी शर्तों पर
- byShiv sharma
- 07 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में क्या होने वाला हैं और ये युद्ध किब तक चलने वाला है इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता है। लेकिन बीच बीच में सीजफायर की जो खबरें आती हैं वो थोड़ी सांत्वना देने वाली होती है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर हैं यह हैं की गाजा में जो युद्धविराम की कोशिशे हो रही थी वो अब समाप्त हो चुकी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली सेना गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को तबाह करने करने में जुटी है। आईडीएफ के जवानों ने गाजा पट्टी में जबरदस्त हवाई हमले किए। इससे हमास के कई ठिकाने तबाह हो गए।
वहीं इस जंग के बीच जो युद्धविराम की खबरें थी वो इसलिए खत्म हो गई है की दोनों और से कोई भी शर्तों को मानने को तैयार नहीं है और इस स्थिति में अब युद्धविराम ना के बराबर है और जो युद्धविराम की खबरे थी वो अब समाप्ता हो चुकी है।
pc- jagran