Israel-Hamas: इजरायली सेना एक बार फिर बनी हमास लड़ाकों के लिए काल, 40 को उतारा मौत के घाट

इंटरनेट डेस्क। इजरायली सेना एक बार फिर से हमास के आतंकियों पर काल बनकर टूट पड़ी हैं। खबरों की माने तो उसने रफाह इलाके में जमीन के नीचे बनी सुरंगों में मौजूद करीब 40 हमास लड़ाकों को मार डाला है। यह इलाका भी अब इजरायल के नियंत्रण में है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल और अमेरिका के अधिकारियों ने बताया है कि गाजा में विभिन्न स्थानों पर बनी सुरंगों में करीब 200 लड़ाके फंसे हुए थे। इनमें से ज्यादातर को इजरायली बलों ने मार डाला है, इनमें से कुछ ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण भी किया है।

अमेरिका और अन्य देशों के मध्यस्थ हमास लड़ाकों से हथियार डलवाने की कोशिश में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में युद्धविराम की योजना में यह प्रमुख शर्त है। इस बीच युद्ध में घायल हमास के कमांडर मुहम्मद अल-वहाब की मौत होने की खबर है लेकिन हमास ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

pc- jagran