Israel-Hamas: नेतन्याहू और बाइडेन हुए आमने सामने, इजरायल ने कहा वो दुश्मनों को नाखूनों से भी नोचेगा
- byShiv
- 10 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। इजराययल- हमास के बीच युद्ध में अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और नेतन्याहूं भी आमने सामने हो गए है। बता दें कि अमेरिका के हथियार रोकने की धमकी से इजरायल भड़क उठा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर हथियार खत्म हुए तो एक-एक इजरायली दुश्मनों को नाखूनों से नोचेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि इजरायल हार नहीं मानेगा और अकेले खड़ा रहेगा। इजरायल प्रधानमंत्री नेतन्याहूं ने जो बाइडन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर इजरायल राफा में आबादी वाले इलाकों में अपना सैन्य अभियान शुरू करता है तो अमेरिका हथियारों की आपूर्ति रोक देगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल राफा पर हमले की तैयारी कर रहा है, जो गाजा में हमास का आखिरी बचा गढ़ है। यहां पर 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी मौजूद हैं। ऐसे में नेतन्याहू ने कहा, अगर हमें अकेले खड़ा होना पड़ा तो हम अकेले खड़े होंगे। अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम अपने नाखूनों से लड़ेंगे।
pc- jagran