Israel-Hamas: बाइडेन की चेतावनी के बाद नहीं माने नेतन्याहूं, राफा में करवा ही दिया अटैक
- byShiv sharma
- 11 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। राफा में भी इजरायल ने अटैक कर दिया है। लेकिन इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन कहा था कि अगर राफा में कुछ होता हैं तो वो हथियार सप्लाई नहीं करेगा। लेकिन बाइडेन की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए नेतन्याहूं ने राफा में हमला करवा ही दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकी जा सकती है। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि इजरायल को अमेरिका की धमकी से कोई फर्क पड़ रहा है। इजरायली पीएम ने चेतावनी के खिलाफ कहा कि इजरायल अपने नाखूनों से लड़ने के लिए तैयार है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी चेतावनी के बाद भी इजरायली सेना राफा में मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली टैंको ने राफा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को बांटने वाली मुख्य सड़क पर कब्जा कर लिया है। इससे राफा का पूर्वी हिस्सा प्रभावी ढंग से घेर लिया गया है। निवासियों ने शहर के पूर्व और उत्तर-पूर्व में लगातार हो रही गोलीबारी और विस्फोट के बारे में बताया।
pc- english-aawsat-com