Israel-Hamas: अब इस बात को लेकर आयरलैंड, नॉर्वे और स्पेन से नाराज हुए नेतन्याहूं, बुला लिए अपने राजदूत

इंटरनेट डेस्क। फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल-हमास के बीच युद्ध चल रहा है और इस युद्ध को लेकर हर कोई देश अपनी अपनी बात रख रहा है। लेकिन इजरायल किसी की बात को गंभीरता से ले ही नहीं रहा है। इस बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, आयरलैंड, नॉर्वे और स्पेन ने औपचारिक रूप से फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने के अपने फैसले की घोषणा की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बात की जानकारी जैसे ही इजरायल को लगी तो नाराज होकर इजरायल ने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया है। खबरों की माने तो बुधवार को इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, मैं आयरलैंड और नॉर्वे को एक स्पष्ट और साफ संदेश भेज रहा हूं। इजरायल अपनी संप्रभुता को कमजोर करने और इसकी सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के सामने चुप नहीं रहेगा।  

वहीं खबरों की माने तो काट्ज ने स्पेन को भी चेतावनी दी और कहा, उसके खिलाफ भी ऐसा ही कदम उठाया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी बुधवार को घोषणा में कहा कि उनका देश भी 28 मई से फिलिस्तीनी को राज्य के रूप में मान्यता देगा।

pc- ndtv